^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^
कितनी जल्दी मुलाकात गुजर जाती है , प्यार की बातें होती नही और बरसात गुज़र जाती है ,
यादों से को कहो न आया करे , नींद आती नही और रात गुज़र जाती है ।
^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^
आंसों न होती तो आँखें इतनी ख़ूबसूरत नही होती . दर्द न होते तो खुशी इतनी कीमती न होती ,
अगर मांगने से सुब कुछ मिल जाता तो खुदा की जरुर किसी को न होती .
^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^
चाँद ने रब से चांदनी मांगी , सूरज ने रब से रौशनी मांगी ,
रब ने जब पूछा हम से , हमने सिर्फ़ आपसे तमाम उमर की दोस्ती मांगी ।
^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^
तन्हाई में जी लेंगे , हद से ज्यादा तुम पर ऐतबार कर लेंगे ,
एक बार कहके तो देखो तुम सारी उमर इंतजार कर लेंगे ।
^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^
सितारें तो बहुत है फलक में पर चाँद सा हसीं कोई कहाँ ,
फूल तो बहुत है गुलशन में पर गुलाब सा खुबसूरत कई कहाँ
हसीना तो बहुत है इस जहाँ में लेकिन तुम सा दिलनशी कोई कहाँ ।
^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^
तमन्ना नही तन्हाई से डरते है , पियर नही रुसवाई से डरते है ,
मिलने की तो बहुत चाहते है , पर मिलने के बाद जुदाई से डरते है ।
^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^
तुम्हारी ब्यूटी ने हामी attract किया , हमने सबको reject कर तुमको सेलेक्ट किया
request है refuse न करना , दिल में जो प्यार का बल्ब जल रहा है उसे fuse न करना ।
^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^
In your arms i feel the tenderness of your love,
In your eyes i see the gentleness of your soul,
In your kiss i find all the passion of your heart,
In you i have discovered the meaning of love
^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^
सितोरों को गिनना मुस्किल है , किस्मत में लिखा है वोह मिटाना मुस्किल है ,
आपको हमारी जरुरत है या नही पर आपकी अहमियत लफ्जों में बताना मुस्किल है ।
^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^
जब कभी भी याद आए तो मुस्कुरा लेतें है , कुछ पलों के लिए सारे ग़मों को भुला देते है ,
अरे केसे भीगी आपकी पलकें , आपके हिस्से के आँसो तो हम बहा लेतें है ।
^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment