जब कोई ख्याल दिल से टकराता है
दिल न चाह कर भी खामोश रह जाता है
कोई सब कुछ कह कर दोस्ती जताता है
कोई कुछ न कहकर भी सब बोल जाता है
सची है मेरी दोस्ती आज़माके देखलो
करके यकीं मुझपे दोस्ती करके देखलो
बदलता नही कभी सोना अपना रंग
जितनी बार दिल करे आग लगा कर देखलो .
फ़िर न सिमटेगी अगर दोस्ती बिखर जायेगी
जिंदगी जुल्फ नही जो फ़िर से सवर जायेगी
जो खुशी दे तुम्हे थाम लो दमन उसका
जिंदगी रोकर नही हसकर गुज़र जायेगी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment