Sunday, August 2, 2009

अभी सूरज नही डूबा ज़रा से शाम होने दो

अभी सूरज नही डूबा ज़रा सा शाम होने दो
मैं ख़ुद ही लुट जाऊंगा मुझे नाकाम होने दो

मुझे बदनाम करने कियों बहाने ढूंढ़ते हो ?
मैं ख़ुद हो जाऊँगा बदनाम पहले नाम होने तो दो

अभी मुझ को नही करनी है अतराफ़ - -शिकस्त
मैं सुब तस्लीम करलूं गी यह चर्चा आम होने दो

मेरी हस्ती नही अनमोल फिर भी बिक नही सकती
वफाएं बैच लेना पर ज़रा नीलाम होने दो

नए आगाज़ मैं ही होसला कियों तोड़ बैठे हों
जीत जाओ गे तुम सब ,ज़रा अंजाम होने दो .

No comments:

counter