जिंदगी के हर लम्हे को जी लो जी भर के
क्या पता कल क्या हो किसने जाना ……
हम हैं आज यहाँ पर
कल हो न हो किसने जाना ……
तेरा मिलना आज खुशी है
कल दुःख बन जाए किसने जाना ……
तेरा जाना हमारी बदनसीबी है
किसी और की खुश नसीबी हो किसने जाना ……
हर चेहरे को देखलो जी भरके
कल मिले ना मिले किसने जाना …….
करो हर रिश्ते की कदर
कल हो ना हो किसने जाना …….
प्यार बाँट सको तो बाँट लो
कल तुम हो ना हो किसने जाना ……
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment