Monday, August 3, 2009

दर्द मेरे दिल का कोई भी न जाने …

मेहेरबानी करके हमारी एक आखरी घुज़रिश पुरी कर दीजिये .
आपकी नूर भरी आंखों को हमारी नज़रों से मिला दीजिये .
जीने की ख्वाहिश तो एक सपना बन कर रह गई है .
सिर्फ़ एक बार मुस्कुरा के हमें जन्नत के द्वार तक पोहोंचा दीजिये .



************************************************************************
दर्द
मेरे दिल का कोई भी जाने
कोई मेरी वफ़ा पहचाने
जिसका सहारा बना था कभी मै
वो ही लगे दिल को दुखाने
दर्द मेरे दिल का कोई भी जाने

हर रात उनके याद मैं गुजरे हर दिन नया ज़ख्म दे के जाए
आँखों से बहती है अश्को की धारा सितमगर जब याद ही जाए
उनके लिए मै दुनिया भुलाई वो ही लगे मेरे दिल को दुखाने
दर्द मेरे दिल का कोई भी जाने

No comments:

counter