दिल ने किया मजबूर कुछ इस तरह के
ख्वाबों में भी तुम आने लगे
रात तोह काटे नहीं कटती थी और अब तो
धर्कानों में भी तुम समाने लगे
`
बेवजह किसीको सताया नहीं करते
हद से भी ज्यादा किसीको तर्पया नहीं करते
जिन की सांस चलती हो आपके समस से
उन्हें अपने sms के लिए रुलाया नहीं करते
`
एक हस्सी जो हँसा दे
एक आंसू जो रुला दे
एक आरज़ू जो जगा दे
एक चाहत जो समझा दे
हेर आहात जो जान ले
उस रिश्ते का नाम है
`
सातो आसमानों की सैर हम कर आये ,
हर एक तारे से दोस्ती कर आये ,
एक तारा खास था जिसे हम साथ ले आये ,
वर्ना आप ही सोचिये ,
आप इस जमीं पे कैसे आये !
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment