Friday, February 19, 2010

हर पल आपको महसूस करते है

बहाने बहाने से आपकी बात करते है ,
हर पल आपको महसूस करते है ,
इतनी बार तो आप सांस भी नहीं लेते होंगे ,
जितनी बार हम आपको याद करते है ….
`
यकीन तो हमें सिर्फ तुम पे है
वर्ना जाने यहाँ कितने चेहरे है
हम तो वडा करते हैं दोस्ती का
बस आप से भी दोस्त कहलाने की आस है
`
आपकी दोस्ती पे है हमें एइत्बार
सामने होंगे आपके
आप दिल से बुला के तो देखो हमें एक बार
`
दोस्ती नाम है सुख दुःख की कहानी का
दोस्ती नाम है सदा मुस्कुराने का
ये कोई पल भर की पहचान नहीं
दोस्ती नाम है सदा साथ निभाना का
`
जहाँ जुदाई हो वहां मिलन का अलग मज़ा है
महबूब बेवफा हो तो ज़िन्दगी एक सज़ा है
आप जैसा दोस्त अगर हर किसीको नसीब हो
ये तो बस खुदा की राजा है
`
शाम की तन्हाई में खो जाना ,
किसी की मस्ती में डूब जाना ,
मिलेंगी ज़रूर मंजिलें तुम्हे ,
उन्हें पाकर हम जैसे दोस्तों को भूल जाना

हर एक तारे से दोस्ती कर आये

दिल ने किया मजबूर कुछ इस तरह के
ख्वाबों में भी तुम आने लगे
रात तोह काटे नहीं कटती थी और अब तो
धर्कानों में भी तुम समाने लगे
`
बेवजह किसीको सताया नहीं करते
हद से भी ज्यादा किसीको तर्पया नहीं करते
जिन की सांस चलती हो आपके समस से
उन्हें अपने sms के लिए रुलाया नहीं करते
`
एक हस्सी जो हँसा दे
एक आंसू जो रुला दे
एक आरज़ू जो जगा दे
एक चाहत जो समझा दे
हेर आहात जो जान ले
उस रिश्ते का नाम है
`
सातो आसमानों की सैर हम कर आये ,
हर एक तारे से दोस्ती कर आये ,
एक तारा खास था जिसे हम साथ ले आये ,
वर्ना आप ही सोचिये ,
आप इस जमीं पे कैसे आये !

Sunday, August 9, 2009

कियोंकि आपकी अहमियत लफ्जों में बताना मुस्किल है

^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^
कितनी जल्दी मुलाकात गुजर जाती है , प्यार की बातें होती नही और बरसात गुज़र जाती है ,
यादों से को कहो आया करे , नींद आती नही और रात गुज़र जाती है
^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^
आंसों होती तो आँखें इतनी ख़ूबसूरत नही होती . दर्द होते तो खुशी इतनी कीमती होती ,
अगर मांगने से सुब कुछ मिल जाता तो खुदा की जरुर किसी को होती .
^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^
चाँद ने रब से चांदनी मांगी , सूरज ने रब से रौशनी मांगी ,
रब ने जब पूछा हम से , हमने सिर्फ़ आपसे तमाम उमर की दोस्ती मांगी
^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^

तन्हाई में जी लेंगे , हद से ज्यादा तुम पर ऐतबार कर लेंगे ,
एक बार कहके तो देखो तुम सारी उमर इंतजार कर लेंगे
^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^

सितारें तो बहुत है फलक में पर चाँद सा हसीं कोई कहाँ ,
फूल तो बहुत है गुलशन में पर गुलाब सा खुबसूरत कई कहाँ
हसीना तो बहुत है इस जहाँ में लेकिन तुम सा दिलनशी कोई कहाँ
^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^

तमन्ना नही तन्हाई से डरते है , पियर नही रुसवाई से डरते है ,
मिलने की तो बहुत चाहते है , पर मिलने के बाद जुदाई से डरते है
^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^
तुम्हारी ब्यूटी ने हामी attract किया , हमने सबको reject कर तुमको सेलेक्ट किया
request है refuse करना , दिल में जो प्यार का बल्ब जल रहा है उसे fuse करना
^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^
In your arms i feel the tenderness of your love,
In your eyes i see the gentleness of your soul,
In your kiss i find all the passion of your heart,
In you i have discovered the meaning of love
^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^

सितोरों को गिनना मुस्किल है , किस्मत में लिखा है वोह मिटाना मुस्किल है ,
आपको हमारी जरुरत है या नही पर आपकी अहमियत लफ्जों में बताना मुस्किल है
^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^
जब कभी भी याद आए तो मुस्कुरा लेतें है , कुछ पलों के लिए सारे ग़मों को भुला देते है ,
अरे केसे भीगी आपकी पलकें , आपके हिस्से के आँसो तो हम बहा लेतें है
^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^

counter