बहाने बहाने से आपकी बात करते है ,
हर पल आपको महसूस करते है ,
इतनी बार तो आप सांस भी नहीं लेते होंगे ,
जितनी बार हम आपको याद करते है ….
`
यकीन तो हमें सिर्फ तुम पे है
वर्ना न जाने यहाँ कितने चेहरे है
हम तो वडा करते हैं दोस्ती का
बस आप से भी दोस्त कहलाने की आस है
`
आपकी दोस्ती पे है हमें एइत्बार
सामने होंगे आपके
आप दिल से बुला के तो देखो हमें एक बार
`
दोस्ती नाम है सुख दुःख की कहानी का
दोस्ती नाम है सदा मुस्कुराने का
ये कोई पल भर की पहचान नहीं
दोस्ती नाम है सदा साथ निभाना का
`
जहाँ जुदाई हो वहां मिलन का अलग मज़ा है
महबूब बेवफा हो तो ज़िन्दगी एक सज़ा है
आप जैसा दोस्त अगर हर किसीको नसीब हो
ये तो बस खुदा की राजा है
`
शाम की तन्हाई में खो न जाना ,
किसी की मस्ती में डूब न जाना ,
मिलेंगी ज़रूर मंजिलें तुम्हे ,
उन्हें पाकर हम जैसे दोस्तों को भूल न जाना …
Friday, February 19, 2010
हर एक तारे से दोस्ती कर आये
दिल ने किया मजबूर कुछ इस तरह के
ख्वाबों में भी तुम आने लगे
रात तोह काटे नहीं कटती थी और अब तो
धर्कानों में भी तुम समाने लगे
`
बेवजह किसीको सताया नहीं करते
हद से भी ज्यादा किसीको तर्पया नहीं करते
जिन की सांस चलती हो आपके समस से
उन्हें अपने sms के लिए रुलाया नहीं करते
`
एक हस्सी जो हँसा दे
एक आंसू जो रुला दे
एक आरज़ू जो जगा दे
एक चाहत जो समझा दे
हेर आहात जो जान ले
उस रिश्ते का नाम है
`
सातो आसमानों की सैर हम कर आये ,
हर एक तारे से दोस्ती कर आये ,
एक तारा खास था जिसे हम साथ ले आये ,
वर्ना आप ही सोचिये ,
आप इस जमीं पे कैसे आये !
ख्वाबों में भी तुम आने लगे
रात तोह काटे नहीं कटती थी और अब तो
धर्कानों में भी तुम समाने लगे
`
बेवजह किसीको सताया नहीं करते
हद से भी ज्यादा किसीको तर्पया नहीं करते
जिन की सांस चलती हो आपके समस से
उन्हें अपने sms के लिए रुलाया नहीं करते
`
एक हस्सी जो हँसा दे
एक आंसू जो रुला दे
एक आरज़ू जो जगा दे
एक चाहत जो समझा दे
हेर आहात जो जान ले
उस रिश्ते का नाम है
`
सातो आसमानों की सैर हम कर आये ,
हर एक तारे से दोस्ती कर आये ,
एक तारा खास था जिसे हम साथ ले आये ,
वर्ना आप ही सोचिये ,
आप इस जमीं पे कैसे आये !
Subscribe to:
Posts (Atom)